दिल्ली- श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा को जा रही एक बस रामबन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस जम्मू से पहलगाम जा रही थी, इस हादसे में 16 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा 6 यात्री जो की गंभीर रूप से घायल थे उन्हें वायु सेना के हेलीकाप्टर से जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज में लाया जा रहा है। यह दुर्घटना रविवार अपरान्ह दो बजे की है।
सुबह अमरनाथ यात्रा के लिए निकली जेकेएसआरटीसी की बसा नंबर जेके02वाई-0594 जम्मू से पहलगाम जा रही थी, रस्ते में बनिहाल के नाचिनाला के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 16 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक महिला यात्री भी शामिल है। दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस, सेना के जवान व स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को वहां से जिला अस्पताल रामबन में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मृतकों व घायलों की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है।
Tags