लखनऊ:- सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में चल रही समस्याओं के निवारण दौरों में बहुत ब्यस्त रहने के बाद आज शाम 6 बजे विभूतिखंड के मल्टीप्लेक्स थिएटर में फिल्म देखने जायँगे, एक्टर विनोद खन्ना और हेमा मालिनी की 21 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' देखेंगे। इस फिल्म में विनोद खन्ना हेमा मालिनी के साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जीवन पर आधारित हैं। इस फिल्म में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विजयाराजे की भूमिका निभाई है। विनोद खन्ना और हेमा मालिनी के अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर और राजेश शृंगारपुरे भी हैं।
'एक थी रानी ऐसी भी' ग्वालियर की राजमाता विजया राजे सिंधिया पर लिखी एक किताब पर आधारित है। लेखिका मृदुला सिन्हा की इस किताब पर निर्देशक गुलबहार सिंह ने फिल्म बनाई है। इस फिल्म को राजमाता विजया राजे सिंधिया स्मृति ट्रस्ट के दूारा प्रड्यूस किया गया है। वैसे तो यह फिल्म साल 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन किसी कारणवश यह रिलीज नहीं हो पाई थी। तो इसे 21अप्रैल 2017 को रिलीज किया गया था।ग्वालियर की महारानी विजया राजे सिंधिया पर बनी इस फिल्म में विनोद खन्ना महाराजा जीवाजी राव सिंधिया की भूमिका में नजर आए हैं।
उनकी पत्नी का किरदार पर्दे पर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने निभाया है।विनोद खन्ना की आखिरी फिल्म 21 अप्रैल को ही रिलीज हुई है। फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन ने रिलीज किया था ट्रेलर लान्च के दौरान राजमाता सिंधिया की बेटी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह जीवाजी राव के निधन के बाद राजमाता सिंधिया ने राजपाट संभाला और लोगों की भलाई के लिए काम किये। फिल्म में विनोद खन्ना कई भावुक और रोमांटिक सीन करते नजर आए।
बीमारी के चलते विनोद खन्ना फिल्म के प्रमोशन से दूर रहे। विनोद खन्ना, हेमा मालिनी के अलावा फिल्म में सचिन खेड़ेकर और राजेश शृंगारपुरे ने भी अहम किरदार निभाया है इस फिल्म को राजमाता विजया राजे सिंधिया स्मृति ट्रस्ट ने प्रड्यूस किया है। वैसे तो यह फिल्म साल 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी लेकिन कुछ कारणों से ये रिलीज नहीं हो पाई थी।
Tags